

कन्नौज, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा विकास खण्ड उमर्दा स्थित इंडो-इजरायल सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स (सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र, उमर्दा) का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने केंद्र पर आयोजित कृषक गोष्ठी में प्रतिभाग कर किसानों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं को गहराई से सुना।
किसानों से सीधा संवाद
कृषि मंत्री ने कृषकों से कहा कि आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक पद्धतियों और उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का प्रयोग ही कृषि क्षेत्र को नई दिशा देगा। उन्होंने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सतत प्रयासरत है।
कृषकों ने भी अपने अनुभव साझा किए तथा उर्वरक वितरण की सरल एवं सुगम व्यवस्था की मांग रखी, जिस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
इस गोष्ठी में विधायक कैलाश राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, ब्लॉक प्रमुख उमर्दा अजय वर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
गोष्ठी के दौरान कृषक शशिकांत चतुर्वेदी, उदय नारायण त्रिपाठी, शिवपाल सिंह, यशकरन सिंह, राजेश कुमार, राजकुमार चतुर्वेदी, अनुज कुमार, मनोज कुमार, शिवशंकर, मैयालाल सहित अनेक कृषकों को तोरिया मिनीकिट बीज का वितरण किया गया।
तकनीकी निरीक्षण
कृषि मंत्री के साथ अपर कृषि निदेशक भूमि संरक्षण, संयुक्त कृषि निदेशक गुणवत्ता नियंत्रण, संयुक्त कृषि निदेशक कानपुर, उप कृषि निदेशक कन्नौज एवं जिला कृषि अधिकारी कन्नौज उपस्थित रहे।
सभी अधिकारियों के साथ मंत्री ने एन०एफ०एस०एम० योजना अंतर्गत चयनित कृषक ऊधन सिंह पुत्र श्री रामभजन निवासी अहेर तिर्वा देहात, उमर्दा कन्नौज के संकर मक्का प्रदर्शन प्लॉट का भी निरीक्षण किया।
मंत्री का संदेश
निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि को आधुनिक तकनीक से जोड़ना समय की आवश्यकता है। सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र जैसे संस्थान किसानों को प्रशिक्षण, बीज एवं तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराकर कृषि उत्पादन बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और कृषि को लाभकारी व्यवसाय में परिवर्तित करने के लिए कटिबद्ध है।
(Udaipur Kiran) झा
