Uttrakhand

जन्माष्टमी पर कान्हा के रंग बच्चों के संग पर वेशभूषा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

jila panchayt ke ummidvar

हल्द्वानी, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । महिला लायनेस क्लब की अध्यक्षा कुसुम दिगारी ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि हमारी संस्था जन्माष्टमी के अवसर शुभ पर 13 अगस्त बुधवार को एक प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। जिसका शीर्षक कान्हा के रंग बच्चों के संग का आयोजन करने जा रही है l

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम रुद्राक्ष बैंक्वेट हॉल, नवाबी रोड में दिन 3:00 बजे से प्रारंभ होगाl उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की महिओलाओं द्वारा सरस्वती वंदना से आरंभ होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों एवं महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता रखी गयी हैं l

उन्होंने यह भी बताया कि संस्था के द्वारा उसी दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा l उन्होंने शहर के सभी लोगो से अपील की है कि इस कार्यक्रम को भव्य और सुन्दर बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या मे पहुचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें l

प्रेस कांफ्रेंस में संस्था सदस्य रीता अग्रवाल, ऊषा मुकेश, शालिनी गुप्ता व लायनेस क्लब सचिव तनुजा जोशी मुख्य रूप से उपस्थित थी।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top