
धर्मशाला, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बीते दिन दो मामलों में 180.30 ग्राम चरस बरामद की है। इन दो मामलों में पुलिस ने दो रशियन नागरिकों सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला पुलिस थाना पंचरुखी में दर्ज हुआ है, जहां पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रूस के दो नागरिकों को जिनमें एक महिला शामिल है से 102 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की। इसके अतिरिक्त इनके वाहन संख्या HP21B-8960 को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में आगामी कार्रवाई किंज रही है।
उधर दूसरा मामला बैजनाथ पुलिस थाना में दर्ज्ज हुआ है। पुलिस ने बीती देर रात गश्त के दौरान विशाल कुमार पुत्र प्रितम चन्द निवासी वार्ड नम्बर 3 पडोल रोड बैजनाथ जिला कांगडा से 78.30 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध भी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में आगामी पुलिस कार्रवाई चल रही है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि दोनों मामलों में आगामी कार्यवाही चल रही है। उन्होंने कहा कि नशे और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस की मदद हो सके। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई तभी जीती जा सकती है, जब पुलिस और समाज मिलकर इन अपराधियों के खिलाफ एकजुट होंगे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
