HimachalPradesh

कांगड़ा पुलिस ने एक माह में किये 7 हजार चालान

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री।

धर्मशाला, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा महज एक माह में सात हजार से अधिक चालान किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक तीन हजार चालान ओवरस्पीडिंग के हैं जो इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम आईटीएमएस के तहत हुए हैं। पुलिस की यह कार्रवाई जून माह में यातायात एवं अनुशासन जागरूकता माह के तहत अमल में लाई गई है। जिला पुलिस को जिला के विभिन्न क्षेत्रों से ओवरस्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइविंग सहित रैश ड्राइविंग की शिकायतें मिलती रहती हैं, जिन पर जून माह में यातायात एवं अनुशासन जागरूकता माह के तहत कार्रवाई की गई है। जून माह में जिला पुलिस ने यातायात एवं अनुशासन जागरूकता माह के दौरान 7 हजार से अधिक चालान जिला भर में किए गए। ड्रंक एंड ड्राइविंग के 187, आईटीएमएस के माध्यम से ओवर स्पीडिंग के 3 हजार से अधिक चालान किए गए। रैश और नेगलीजेंस ड्राइविंग के 175 चालान किए गए हैं।

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सड़क किनारे पार्किंग सहित रैश ड्राइविंग व ओवरस्पीडिंग जैसी समस्याओं का समाधान व्यक्तिगत अनुशासन से भी हो सकता है, जिसमें पुलिस हस्तक्षेप की भी जरूरत नहीं होगी, बशर्ते लोग यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हों। यही वजह है कि जिला पुलिस ने जून माह में विशेष जागरूकता अभियान के तहत जहां वाहन चालकों को जागरूक किया, वहीं चालान भी काटे गए।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top