
शिमला, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार ने प्रदेश में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा पर गहरा दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि बादल फटने और अत्यधिक वर्षा से राज्य में इतिहास की सबसे भयंकर त्रासदी आई है। सैकड़ों लोग नींद में ही मलबे में दब गए, कई परिवार पूरी तरह उजड़ गए। जो बचे हैं, वे अधमरे हाल में सहायता के लिए भटक रहे हैं।
शांता कुमार ने राहत कार्यों में लगे प्रशासन और कुछ समाजसेवियों की सराहना करते हुए प्रदेश की जानी-मानी हस्तियों से अपील की कि वे आगे आएं और खुले दिल से योगदान दें। उन्होंने विशेष रूप से फिल्म अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत का नाम लेते हुए कहा, कंगना हिमाचल की बहादुर और प्रतिभाशाली बेटी हैं। एक साधारण गांव से निकलकर उन्होंने फिल्म जगत में नाम कमाया है। अब जब वह राजनीति में आई हैं, तो उन्हें समाज सेवा की जिम्मेदारियों को निभाना भी सीखना होगा।
शांता कुमार ने आग्रह किया कि कंगना रनौत न केवल स्वयं एक बड़ी राशि राहत कोष में दें, बल्कि अपने फिल्मी दुनिया के समृद्ध मित्रों से भी धन संग्रह करके आपदा राहत में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थिति में यही भगवान की सच्ची पूजा है।
उन्होंने राज्यसभा और लोकसभा मिलाकर प्रदेश के 6 सांसदों से भी अपेक्षा जताई कि वे अपनी सांसद निधि (कुल ₹30 करोड़) का अधिकतम उपयोग राहत कार्यों में करें।
शांता कुमार ने सुझाव दिया कि प्रदेश के एक लाख सक्षम नागरिक जिनमें अधिकारी, नेता, व्यवसायी और सम्पन्न लोग शामिल हैं, यदि औसतन ₹10,000 का योगदान दें, तो राहत कोष में ₹100 करोड़ इकट्ठा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, ऐसी आपदा के समय पूरे समाज को एकजुट होकर पीड़ितों के लिए काम करना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
