Haryana

गुरुग्राम की काम्या ने स्विमिंग चैम्पियनशिप में रचा इतिहास

फोटो : काम्या भारद्वाज से मुलाकात करते राव नरबीर सिंह

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने उपलब्धि पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं दी

गुरुग्राम, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । बालूदा गांव की बेटी काम्या भारद्वाज ने 79वीं वर्ल्ड लॉन्गेस्ट 81 किलोमीटर स्विमिंग चैम्पियनशिप में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 12 घंटे 45 मिनट में दूरी तय कर दूसरा स्थान हासिल किया। इस कठिन मुकाबले में काम्या ने अपनी प्रतिभा और हौसले का लोहा मनवाया और हरियाणा सहित पूरे देश का नाम रोशन किया।

रविवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने अपने गुरुग्राम स्थित कार्यालय में काम्या भारद्वाज से मुलाकात कर उन्हें इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। राव नरबीर सिंह ने कहा कि काम्या ने यह साबित कर दिया है कि यदि दृढ़ निश्चय और परिश्रम हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता। उनकी यह उपलब्धि हरियाणा की युवा शक्ति के लिए प्रेरणास्रोत है।

राव ने कहा कि प्रदेश की यह प्रतिभाशाली बेटी आने वाले समय में और भी ऊँचाइयों को छूएगी तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का गौरव बढ़ाएगी। उन्होंने काम्या के माता-पिता और प्रशिक्षकों को भी बधाई दी और कहा कि ऐसी प्रतिभाओं पर हरियाणा को गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प में प्रदेश की बेटियों और युवाओं का अहम योगदान रहेगा। काम्या जैसी प्रतिभाएं नई पीढ़ी के लिए मिसाल हैं, जो खेलों के माध्यम से न केवल प्रदेश बल्कि पूरे भारत की पहचान को विश्व पटल पर स्थापित कर रही हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top