Uttar Pradesh

कमलदीप बने मुरादाबाद जर्नालिस्ट क्लब के कोषाध्यक्ष, आमान वारसी काे संगठन मंत्री की जिम्मेदारी

मुरादाबाद जर्नालिस्ट क्लब रजि. की नयी कार्यकारिणी के पदाधिकारी।

मुरादाबाद, 15 जून (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जर्नालिस्ट क्लब रजि. की जिला कार्यकारिणी का रविवार को विस्तार किया गया। जिसमें कोषाध्यक्ष पद पर कमलदीप और संगठन मंत्री पद पर आमान वारसी को नियुक्त किया गया। बीते दिनों मुरादाबाद जर्नालिस्ट क्लब रजि. के अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार सिंह और महासचिव पद पर आकाश शर्मा निर्वाचित हुए थे।

मुरादाबाद जर्नालिस्ट क्लब की बैठक रविवार को सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क सभागार में सम्पन्न हुई। क्लब के संरक्षक पंडित राजीव शर्मा ने बताया कि नियमानुसार सर्वसम्मति से क्लब की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जल्द ही नयी कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

मुरादाबाद जर्नालिस्ट क्लब की नयी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नवनिर्वाचित क्लब अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बताया कि क्लब में उपाध्यक्ष पद पर शकील सैफी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहनवाज़ खान, उपाध्यक्ष शकील सैफी, महासचिव आकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष कमलदीप सिंह, संगठन मंत्री आमान वारसी, सयुक्त सचिव यासीन मालिक, सचिव नानू वरसी, प्रवक्ता युद्धवीर सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी गोविन्द पाल होंगे।

बैठक में पूर्व अध्यक्ष मौहम्मद इमरान, काशिफ खान, आलम अब्बासी, धर्मेंद्र सिंह, सुहैल खान, कुनाल, अंशुल चौहान, शांतनु राय, निमित जायसवाल, रुपक सिंह, सुहेल खान आदि उपस्थित रहे। संचालन महासचिव आकाश शर्मा ने किया।

————-

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top