Uttrakhand

स्वतंत्रता दिवस पर कमला को मिलेगा उत्कृष्ट ग्राम प्रधान का खिताब

कमला देवी।

गोपेश्वर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के पोखरी ब्लॉक की निवर्तमान प्रधान कमला देवी को उत्कृष्ट ग्राम प्रधान के रूप में स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

बीते पांच वर्ष के कार्यकाल में प्रधान पद पर रहते हुए उत्कृष्ट कार्य करने पर 15 अगस्त को निवर्तमान प्रधान कमला देवी सम्मानित किया जाएगा। बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बडोला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित समारोह में कमला देवी के प्रधान पद पर रहते हुए उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी बडोला ने बताया कि उन्होंने बाल विकास समेत तमाम विभागीय कार्यक्रमों और रोजगार परख योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालित किया। इसके चलते ग्रामीणों को रोजगार समेत तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला। कमला देवी की ओर से अपने कार्यकाल में बाल विकास की तमाम योजनाओं सहित ग्राम पंचायत की तमाम कल्याणकारी और रोजगारपरक योजनाओं को बेहतरीन ढंग से संचालित किया गया।

इसके चलते ही ग्रामीणों को सरकार ने इन संचालित योजनओं का लाभ मिल सका। निवर्तमान प्रमुख प्रीती भण्डारी, पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत, विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र राणा, मनोज भंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, संतोष चौधरी समेत तमाम प्रतिनिधियों ने कमला देवी के चयन पर खुशी का इजहार करते हुए शुभकामनाएं दी है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top