Haryana

हिसार : संस्कृत से ही होगा संस्कार और संस्कृति का संरक्षण : कमल सर्राफ

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य  अतिथि व अन्य।

संस्कृत भारती द्वारा आयोजित दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का समापन

हिसार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल आयुर्वेद महाविद्यालय

एवं चिकित्सालय हंसनगर बरवाला में संस्कृत भारती की ओर से आयोजित दस दिवसीय संस्कृत

संभाषण शिविर का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवा भारती

हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल सर्राफ पहुंचे जबकि मुख्य वक्ता संस्कृत भारती हरियाणा के प्रांत कोष

प्रमुख डॉ. सुरेश कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य त्रिभुवन

पारीक ने की।

इस शिविर का संचालन नवीन संस्कृत भारती के हिसार

विभाग के संगठन मंत्री नवीन कौशल और सुनील शास्त्री ने किया। शनिवार काे शिविर में 100 विद्यार्थियों

को संस्कृत संभाषण कला में निपुण किया गया। संस्कृत भारती के विभाग संयोजक डॉ. शैलेन्द्र

ने बताया कि संस्कृत भारती हरियाणा और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित

संपूर्ण गतिविधियां संस्कृत माध्यम से हुई। इस दौरान कमल सर्राफ ने कहा कि देवभाषा

संस्कृत के प्रचार प्रसार में संस्कृत भारती का योगदान सराहनीय है। संस्कृति और संस्कार

को बचाए रखने में संस्कृत ही सक्षम है। कार्यक्रम अध्यक्ष त्रिभुवन पारीक ने संस्कृत

भारती की प्रत्यक्ष विधि द्वारा पाठन पद्धति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डिजिटल

इंडिया के इस दौर में डिजिटल बोर्ड एवं पीपीटी द्वारा पाठन यह दर्शाता है कि संस्कृत

पढ़ने वाले आधुनिक है। दुलीचंद शास्त्री ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. रामानंद

सैनी, विभाग संयोजक डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. ज्योति तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top