CRIME

छत्तीसगढ़ के राजिम में कलयुगी बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा

आरोपित  कमलेश नंदे पुलिस गिरफ्त में

राजिम/रायपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राजिम के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीडीपा में एक कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपित बेटे ने घर में मछली बनाने को कहा, लेकिन मां ने इस बात से इंकार कर दिया। जिसके बाद आरोपित ने डंडे से पीट पीटकर मां को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कमलेश नंदे (35 वर्ष) और उसकी मां चंदा नंदे (55 वर्ष) के बीच अक्सर रोजमर्रा की बातों को लेकर कहा-सुनी होती रहती थी। शनिवार को सुबह घर में मछली सब्जी (फिश करी) को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतका का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपित नशे का आदी था। आए दिन नशे की हालात में घर आता था और ऐसा ही विवाद करता था। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top