CRIME

कलयुगी फूफा ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

हरिद्वार, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद हरिद्वार के थाना पिरान कलियर क्षेत्र में कलियुगी फूफा ने अपनी सगी भतीजी को ही हवस का शिकार बना लिया। नाबालिग पीड़िता के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह रहने के लिए अपने सगे फूफा के घर आई थी।

थाना पिरान कलियर में आरोपित नीतू पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम इमली खेड़ा हरिद्वार के विरुद्ध खुद के साले की नाबालिग लड़की के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने और किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के संबंध में पोक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

आरोपित बीते 5-6 महीने से पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर रहा था। एसएसपी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर आरोपित को पिरान करियर में हज हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top