West Bengal

पोस्टमार्टम के लिए कल्याणी एम्स लाया गया सिंगुर की नर्स का शव

हुगली, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । हुगली ज़िले के सिंगूर स्थित एक निजी अस्पताल से तीन दिन पहले बरामद नर्स का शव शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए एम्स कल्याणी भेज दिया गया।

मृतक के माता-पिता द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पर भरोसा न होने की बात कहने के बाद शव को कल्याणी एम्स भेज दिया गया।

शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया था।

हालांकि, पोस्टमार्टम कहां कराया जाए, इसे लेकर भाजपा और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई भी हुई थी। माकपा कार्यकर्ता कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पोस्टमार्टम कराना चाहते थे तो वहीं भाजपा कार्यकर्ता किसी केंद्रीय चिकित्सा संस्थान में मृतका का पोस्टमार्टम चाहते थे।

हाथापाई के बाद, शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका और शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रख दिया गया।

परिवार द्वारा यह कहने के बाद कि वे किसी केंद्रीय चिकित्सा संस्थान में शव का पोस्टमार्टम करवाना चाहते हैं, शव को एम्स कल्याणी ले जाया गया, जहां पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी और एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा।

मृत नर्स की माँ ने कहा, हमें सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शव परीक्षण करवाने पर कोई भरोसा नहीं है। हमारा मानना है कि हमारी बेटी की हत्या की गई है। उसकी मौत का सच सामने आना ही चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि शव उनकी इच्छा के विरुद्ध कोलकाता लाया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top