HimachalPradesh

सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करती रहेगी कल्याण समिति: हरभजन भाटिया

सामाजिक उत्थान के लिए गठित की गई समिति के पदाधिकारी

मंडी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए गठित नवदुर्गा वैष्णवी धर्म कल्याण समिति ने दहेज प्रथा, धूम्रपान, जुआ खेलना, खाद्य पदार्थों में मिलावट आदि के खिलाफ समिति के अध्यक्ष कर्नल हरभजन भाटिया के नेतृत्व में अभियान तेज कर दिया है। मंडी जिला की बल्ह घाटी की सोयरा पंचायत के डोलंगी गांव में पुजारन हंसा वैष्णो देवी जम्मू आती जाती रहती थी, उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर देवी वैष्णो उनके घर में ही प्रकट हो गई। तदोपरांत वहां क्षेत्र और आसपास के राज्यों से श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी। माता के दरवार में मनोकामना पूर्ण होने पर लोग अपनी मन्नते चढ़ाने वहां आने लगे।

मुख्य सलाहकार चमन राही ने कहा कि संस्कृति के संवर्धन और समृद्धि के लिए यह स्थल उभर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि कैंसर, कुष्ठ रोग, गठिया व आंखों की बीमारी आदि का इलाज माता वैष्णो के आदेश पर पुजारन हंसा देशी जड़ी बूटी देती है, जिससे लोग के असाध्य रोग का इलाज होता है। नवरात्र में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

अध्यक्ष कर्नल हरभजन भाटिया ने बताया कि हाल ही में सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए एसडीएम बल्ह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकारी स्कीमों की जानकारी दी, जिसका लोगों ने भरपूर लाभ उठाया और भविष्य में भी कल्याण समिति सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करेगी और एक बड़े जागरण का आयोजन भी किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top