Jharkhand

जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी : कल्पना सोरेन

विधायक कल्पना बैठक करते
विधायक बैठक करते

गिरिडीह, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी और हर समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाएगा।

सोरेन गुरुवार को गिरिडीह परिसदन में बैठक में बोल रही थीं। उन्होंने ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सतर्क और सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार आम लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विकास, जनसमस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया।

उन्होंने बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवं पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की स्थिति की समीक्षा की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top