Uttrakhand

कलियर पुलिस ने खोए हुए 44 मोबाइल तलाश कर लौटाए

मोबाइल पाकर  चेहरे पर आई खुशी

हरिद्वार, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पिरान कलियर थाना पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल फोन की बड़ी बरामदगी की है। पुलिस टीम ने लगातार खोजबीन और तकनीकी निगरानी के आधार पर अलग-अलग कंपनियों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों के सुपुर्द किये।

मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरों पर खुशी झलक उठी और उन्होंने कलियर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में पिछले कई महीनों से मोबाइल गुम होने की शिकायतें दर्ज हो रही थीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन कर विशेष अभियान चलाकर पोर्टल तकनीकी सेल की मदद से मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रेस किया और धैर्यपूर्वक कार्रवाई करते हुए अलग-अलग कंपनियों के करीब 44 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिया गया हैं।

पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की कि यदि किसी का मोबाइल गुम हो जाता है, तो तत्काल थाने में सूचना दर्ज कराएं। समय पर सूचना मिलने से बरामदगी में आसानी होती है और मोबाइल शीघ्र ट्रेस किया जा सकताहै।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top