
जोधपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, जिला जोधपुर के तत्वावधान में रोवर-रेंजर श्रेणी के निपुण प्रशिक्षण जांच तीन दिवसीय शिविर का आयोजन गर्ल गाइड मुख्यालय सरदारपुरा में किया गया।
राष्ट्रीय स्तर की लीडर ट्रेनर एवं शिविर संचालक शकुंतला पांडे के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में 32 रोवर और 26 रेंजर प्रतिभागियों ने भाग लिया। शिविर में प्राथमिक चिकित्सा, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण व्यवस्था, प्राकृतिक चिकित्सा एवं पायनियरिंग जैसे विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
मोगड़ा कला की रेंजर लीडर उषा चौहान ने सहायक प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दीं। शिविर के द्वितीय दिन राजस्थान पुलिस की कालिका टीम ने रेंजर्स को रात्रिकालीन आवागमन के दौरान आत्मरक्षा के उपायों की जानकारी दी और उन्हें पुलिस के विशेष मोबाइल ऐप से भी परिचित कराया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से दी गई सूचना पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है और महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार ने शिविर की पृष्ठभूमि और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। वहीं सीओ गाइड निशु कंवर ने राज्य पुरस्कार परीक्षा में प्रवेश से पूर्व निपुण प्रशिक्षण की अनिवार्यता पर चर्चा की।
जिला सचिव डॉ. बीएल जाखड़ ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर के रोवर-रेंजरों को सदैव राष्ट्र सेवा हेतु तत्पर रहने का आह्वान किया तथा आगामी नवंबर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों का भी जायजा लिया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
