Uttar Pradesh

गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा, कारागार राज्य मंत्री ने आचार्य का आशीर्वाद लिया

Photo

बाराबंकी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में नगर पंचायत के मोहल्ला धमेड़ी चार में सोमवार को गाजे बाजे के बीच भव्य कलश यात्रा निकालकर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ किया गया।

यात्रा में भगवान हनुमान व शिव जी के साथ गौरी की झाँकियां आकर्षक का केंद्र थीं। डीजे की धुन पर बज रहे भजनों के बीच श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भावना से निकली यात्रा पर पुष्प वर्षा किया। यात्रा में साथ चल रहे मथुरा वृंदावन से आए कथावाचक बाल शुक सत्यम महाराज का कई जगह माल्यार्पण कर लोगों ने स्वागत किया। कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने पहुंच कर आचार्य का आशीर्वाद लिया। क़स्बा रामनगर के मोहल्ला धमेड़ी चार निवासी आशीष उपाध्याय व उनकी पत्नी निशा उपाध्याय और माता मीनाक्षी देवी की चार धाम यात्रा सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में सोमवार को नगर में कलश यात्रा निकाली गई। सोमवार करीब तीन बजे यात्रा की शुरुआत निज निवास से हुई।

यात्रा में शामिल सैकड़ों महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश रखकर समूचे कस्बे का भ्रमण करती हुई पुनः श्रीमद भागवत कथा स्थल पंहुची। इस मौके पर सुनीता देवी, ऊषा देवी, विमलेश कुमार, इंद्रमणि सभासद शुभम जायसवाल रमेश कुमार शुक्ला, विहिप नेता राहुल वर्मा, ब्रजेश शर्मा अखिलेश, राधेश्याम शुक्ला संजय मौर्या सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ जुटे रहे।——————————————————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top