Uttar Pradesh

धर्मांतरण कराने वाले झांगुर बाबा जैसे कालनेमि देश के लिए कलंक-जगदगुरू रामस्वरूपाचार्य

धर्मांतरण कराने वाले झांगुर बाबा जैसे कालनेमि देश के लिए कलंक-जगदगुरू रामस्वरूपाचार्य

चित्रकूट,24 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवैध धर्मांतरण व लव जिहाद को लेकर सुर्खियों में आए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को लेकर अब साधु-संतों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट स्थित श्री कामदगिरि पीठ के पीठाधीश्वर जगदगुरू स्वामी रामस्वरूपाचार्य महाराज ने इस पूरे घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने और उसके अस्तित्व पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सभी निर्णय बहुत ही प्रशंसनीय है। योगी ने उत्तर प्रदेश का नजारा ही बदल दिया है। यूपी के समस्त आतंकवादियों,अपराधियों और भूमाफियाओं को सबक सिखाने का काम किया है। योगी सरकार ने सभी ढोंगी बाबाओं और पाखंडियों को लाइन से लगाने का काम किया है। मुस्लिम देशों से पैसा लाकर हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करा मुसलमान बनाने का घिनौना खेल खेलने वाले झांगुर जैसे कालनेमियों को सीएम योगी ने हनुमान बनकर सबक सिखाने का काम किया है। योगी आदित्यनाथ दीर्घायु होकर ऐसे ही सनातन धर्म को आगे बढ़ाते रहें यही प्रभु श्री कामतानाथ सरकार से प्रार्थना करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top