Uttar Pradesh

काकोरी ट्रेन एक्शन राष्ट्र का गौरव : नीलिमा कटियार

कार्यक्रम के दौरान स्कूल छात्राएं जिलाधिकारी को टीका करती हुई
काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम में पूर्व सेना कर्मियों को सम्मानित करते जिलाधिकारी

कानपुर, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्वतंत्रता संग्राम के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज अमर काकोरी ट्रेन एक्शन’ की शताब्दी वर्षगांठ का समापन शुक्रवार को बिठूर स्थित नानाराव पार्क में कार्यक्रम की शुरुआत नानाराव के स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन करते हुई। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर समापन हुआ। यह जानकारी शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह ऐतिहासिक अवसर देशभक्ति की भावना और वीर सपूतों की स्मृति को समर्पित रहा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित समारोह का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। समारोह में विधायक नीलिमा कटियार, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, विधायक सरोज कुरील, डीसीपी दिनेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन समेत जनपद स्तरीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन राष्ट्र का गौरव है, जिसने पीढ़ियों को प्रेरित किया। अमर शहीदों ने सर्वोच्च बलिदान देकर ब्रिटिश हुकूमत को सबक सिखाया। प्रत्येक नागरिक यदि अपने कर्तव्यों का पालन करे, तो वही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

बिठूर विधायक अभिजीत सांगा ने कहा कि यह ऐतिहासिक घटना आज की पीढ़ी को भी देश सेवा के लिए प्रेरित करती है। विधायक सरोज कुरील ने भी शहीदों को नमन किया।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन सत्येंद्र गुप्ता व अनिल त्रिपाठी ने भावपूर्ण संबोधन में अपने अनुभव साझा किए और शहीदों के संघर्ष को याद किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आइडीएन चतुर्वेदी ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत अपनी स्वरचित कविता ‘जागते रहो मेरे देश के प्रहरी’ सुनाकर माहौल को जोश और भावनाओं से भर दिया।

इस दौरान परिषदीय विद्यालयों की बालिकाओं ने विधायक अभिजीत सांगा को राखी बांधकर भाईचारे और स्नेह का संदेश दिया। अतिथियों ने विभिन्न विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन किया।

काकोरी की ऐतिहासिक घटना पर आधारित निबंध, पेंटिंग व चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को मंच पर सम्मानित किया गया।

पीएसी बैंड द्वारा ‘ए मेरे वतन के लोगों की धुन बजने पर वातावरण रोमांच और गर्व से गूंज उठा। समापन समारोह के दौरान विधायक अभिजीत सांगा, विधायक नीलिमा कटियार और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पौधारोपण किया।

सुलेख, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अलशिका यासीन को 10 हजार रुपये का प्रथम, शाजिया खातून को 7,500 रुपये का द्वितीय, प्रखर त्रिपाठी को 5,000 रुपये का तृतीय और आसरा जावेद को 1,000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। परिषदीय विद्यालय वर्ग में तूलिका यादव को 10,000 रुपये, शिखा को 7,500 रुपये, यति को 5,000 रुपये और महक को 1,000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार मिला।

इससे पूर्व विधायक नीलिमा कटियार, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा साइकिल रैली को रवाना किया।

स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की स्मृतियों से ओत-प्रोत यह आयोजन नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से जोड़ने का जीवंत प्रयास बन गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन राजेश यादव ने किया।

इस मौके पर एडीएम खाद्य एवं आपूर्ति आशुतोष दुबे, जिला विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह, डीआईओएस संतोष राय, बीएसए सुरजीत कुमार सिंह, डीपीआरओ मनोज कुमार, पर्यटन अधिकारी अर्चिता ओझा समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top