
नैनीताल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऐतिहासिक श्री नंदा देवी महोत्सव के 123वें आयोजन के सिलसिले में सोमवार को आयोजक संस्था श्री राम सेवक सभा के भवन में मातृशक्ति के साथ बैठक आयोजित की गई।
सभाध्यक्ष मनोज साह की अध्यक्षता तथा महासचिव जगदीश बावड़ी व प्रो. ललित तिवारी के संचालन में आयोजित बैठक में महासचिव ने बताया कि श्री नंदा देवी महोत्सव का शुभारंभ 28 अगस्त 2025 को अपराह्न 2 बजे सभा भवन में पारंपरिक विधि-विधान के साथ होगा, जबकि डोला भ्रमण 5 सितंबर को निकाला जाएगा। तय हुआ कि श्रीनंदा-सुनंदा की मूर्तियेां के लिए कदली वृक्ष तल्ली मंगोली से लाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 1903 से नैनीताल में मां नयना देवी मंदिर परिसर में यह महोत्सव आयोजित किया जाता रहा है, जबकि श्री राम सेवक सभा 1926 से मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का आयोजन जनसहयोग से करती आ रही है। बैठक में विधायक सरिता आर्य ने मातृशक्ति की संस्कृति संरक्षण में अहम भूमिका की सराहना करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने श्री नंदा देवी महोत्सव को ‘ए ग्रेड’ मेले का दर्जा दिया है। उन्होंने महोत्सव के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि मेला पूर्व वर्षों की तरह भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। नैनीताल नगर पालिका एवं सभा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी और जीत सिंह आनंद ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महोत्सव के प्रतीक पोस्टर मातृशक्ति, विधायक और पालिकाध्यक्ष के हाथों विमोचित किये गये।
इस दौरान मातृशक्ति को घर-घर पहुंचाने के आग्रह के साथ महोत्सव के कैलेंडर, पोस्टर और झंडे वितरित किए गए। बैठक में गिरीश जोशी, अशोक साह, विमल चौधरी, विमल साह, राजेंद्र बिष्ट, राजेंद्र लाल साह, धर्मेंद्र शर्मा, दिनेश भट्ट, दीप्ति बोरा, आनंद बिष्ट, मोहित साह, हरीश राणा, आशीष बजाज, डॉ. रेखा साह, सभासद पूरन बिष्ट, रिक्की पवार, गजाला कमाल, भगवत रावत, अंकित चंद्रा, रमेश काजल, लता दफौटी, मुन्नी तिवारी, अरुण साह, सीमा साह व अन्य लोग मौजूद रहे।
16 अगस्त को जन्माष्टमी पर होगी कृष्ण लीला और दही-हांडी
नैनीताल। बैठक में यह भी बताया गया कि आगामी 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नैनीताल में श्रीराम सेवक सभा के तत्वावधान में श्री कृष्ण लीला और बाल कलाकारों द्वारा दही-हांडी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
