Madhya Pradesh

अशोकनगर : रिहायसी इलाके में कबर बिज्जू की दहशत

अशोकनगर: रिहायसी इलाके में कबर बिज्जू की दहशत

अशोकनगर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के अशेकनगर शहर के रिहायसी इलाके में लोग कबर बिज्जू की दहशत से परेशान हैं। बताया गया कि रात होते ही रिहायसी मकानों की छतों पर कबर बिज्जूओं का उत्पात लोगों द्वारा देखा गया है, महिलाओं, बच्चों में डर का वातावरण बन रहा है। शहर के विलाला मिल रोड़ स्थित वार्ड क्रमांक 22 के रहवासी रोहित अग्रवाल का कहना कि बीते दिनों उनके मकान की छत पर कबर बिज्जू देखे गए, बमुश्किल से उनको भगाया जा सका।

उनका कहना कि एक-डेढ़ साल पूर्व भी इस तरह के कबर बिज्जू बड़ी तादाद में मोहल्ले में देखे गए थे, तत्काल समय वन अमला इनको पकडऩे के लिए वन अमले के द्वारा पिंजरे भी रखे गए थे। रोहित अग्रवाल का कहना कि अब पुन: मोहल्ले में कबर बिज्जू की दहशत शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि समीपस्थ गार्डन पर लगे पुराने पीपल के पेड़ों को इन बर बिज्जुओं ने अपना छिकाना बना रखा है और रात होते ही यह मकानों की छतों पर चड़ जाते हैं। उनका यह भी कहना कि विलाला मिल रोड़ पर ही दो निजी बड़ी निजी अस्पताल भी हैं, जहां महिला और बच्चे भर्ती रहते हैं। कबर बिज्जू कोई अनहोनी न कर दें इससे पूर्व प्रशासन को इन कबर बिज्जुओं को पकड़बाने उचित कार्रवाई करना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top