Sports

कबड्डी प्रतियोगिता : आरपी रस्तोगी, हनुमंत दत्त और शेरवानी इंटर कालेज बना विजेता

कबड्डी के प्रतिभागी गण

प्रयागराज, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । आरपी रस्तोगी इंटर कालेज, पं. हनुमत दत्त त्रिपाठी इंटर कालेज इस्माइलगंज और शेरवानी इंटर कालेज मुकुन्दपुर ने गंगापार ’अ’ सम्भागीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में क्रमशः अंडर-14, 17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के खिताब पर कब्जा जमा लिया।पं. हनुमत दत्त त्रिपाठी इंटर कालेज इस्माइलगंज में बुधवार को हुई प्रतियोगिता में अंडर-14 आयु वर्ग में आरपी रस्तोगी इंटर कालेज विजेता, प्राथमिक विद्यालय सोरांव उपविजेता, अंडर-17 आयु वर्ग में पं. हनुमत दत्त त्रिपाठी इंटर कालेज इस्माइलगंज विजेता, आरपी रस्तोगी इंटर कालेज उपविजेता एवं अंडर-19 आयु वर्ग में शेरवानी इंटर कालेज मुकुन्दपुर विजेता एवं विक्रमादित्य इंटर कालेज गोरापुर उपविजेता रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. राजेंद सिंह (रज्जू भईया) विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ. भाष्कर शुक्ल, विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा भारती काशी प्रांत के मंत्री वीरेन्द्र नाथ उपाध्याय, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ. अजय त्रिपाठी, प्रबन्धक महेश पति त्रिपाठी करारी इंटर कालेज कौशाम्बी के प्रबन्धक दिलीप कुमार जायसवाल, उप प्रबन्धक बृजेश पति त्रिपाठी ने खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरित किये।

विद्यालय के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश मिश्र ने अतिथियों का स्वागत एवं विद्यालय के खेल अध्यापक एवं क्रिकेट कोच हसवीन अहमद ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर इरशाद मंसूरी, अली अहमद, राजेश सरोज, अनिल पटेल, अंकुर, जितेंद्र कुमार पटेल आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top