Haryana

हिसार : लाडवा में शुरू हुई कबड्डी अकेडमी, खिलाड़ियों को मिलेगी आगे बढ़ने की प्रेरणा

कबड्डी के विश्व स्तरीय खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने शुरू की कबड्डी अकेडमी

हिसार, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । कबड्डी को विश्वस्तर पर पहचान दिलवाने वाले और कबड्डी के सुपरस्टार खिलाड़ी डुबकी किंग के नाम से मशहूर प्रदीप नरवाल ने कुछ ही दिन पहले प्रो कबड्डी से संन्यास लिया है। उसके बाद अपने खेल से निरंतर जुड़े रहने के लिए और भविष्य में कबड्डी खिलाडिय़ों को तैयार करने व उन्हें आगे ले जाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए डुबकी किंग प्रदीप नरवाल ने अपने ही नाम से (प्रदीप नरवाल कबड्डी अकेडमी) शुरू करने का निर्णय लिया। इसी के चलते जिले के गांव लाडवा में अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदीप नरवाल कबड्डी अकेडमी का शुभारंभ किया गया है।प्रदीप नरवाल ने बताया कि कबड्डी अकेडमी लडक़ों के लिए शुरू की गई जिसमें 10 साल से 23 साल तक के खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अकेडमी में खिलाडिय़ों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए 60 बैड के हॉस्टल का निर्माण किया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। खिलाडिय़ों के लिए शुद्ध खाने व विशेष डाइट का प्रबंध है साथ ही जिम और योगा हॉल भी बनाया गया है स्वच्छ वातावरण के लिए लगभग 1 एकड़ में विशाल पार्क का निर्माण किया गया है जिसमें तरह-तरह के अनेक पौधे भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदीप नरवाल कबड्डी अकेडमी को श्री किसान धाम लाडवा गौशाला के सौजन्य से चलाया जाएगा जहां पर खिलाडिय़ों के लिए देसी गाय के दूध, दही, घी, लस्सी का विशेष प्रबंध रहेगा खिलाडिय़ों के उपचार के लिए परमानेंट फिजियोथैरेपिस्ट को भी रखा गया है काउंसलिंग की भी विशेष सुविधा की गई है और साथ ही खेल के साथ-साथ पढऩे के लिए लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की गई है। अकेडमी का काम अभी भी सुचारू रूप से चल रहा आगामी कुछ दिनों में इसे और भी ज्यादा भव्य और विशाल रूप दिया जाना है। इस अकेडमी की विशेष बात यह रहेगी कि खुद डुबकी किंग प्रदीप नरवाल यहां खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग देंगे और उन्हीं की देख रेख में खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। प्रदीप नरवाल कबड्डी अकेडमी का लाडवा गांव में शुभारंभ होने के बाद केवल लाडवा और हिसार ही नहीं बल्कि आसपास के पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और नए कबड्डी खिलाडिय़ों की अब और भी ज्यादा उम्मीदें बढ़ी हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top