Jharkhand

चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मतदान और मतगणना की तैयारी पूरी करें: के रवि कुमार

बैठक करते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

रांची, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। एक ओर जहां राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं, वहीं निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के अधिकारी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने की तैयारियों में जुटे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की ओर उन्हें चुनाव से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। उपचुनाव को प्रभावित करने वाले सभी अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाना भी सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान से लेकर मतगणना तक की प्रत्येक गतिविधियों के लिए विस्तृत मॉड्यूल और दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि इन दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए मतदान एवं मतगणना की तैयारी को समय पर पूरा करें। उन्होंने अधिकारियों को उपचुनाव की प्रक्रिया में पारदर्शिता और सहभागिता बनाए रखने पर विशेष जोर देने को कहा।

के. रवि कुमार ने उपचुनाव के सभी पहलुओं, जैसे मतदाता सूची, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम, वीवीपैट की तैयारी, प्रशिक्षण कार्यक्रम और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की गहन समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उपचुनाव में कुछ नवाचार किए गए हैं। जैसे-सभी आईटी एप्लिकेशन को ईसीआई एनईटी पर एकत्रित करते हुए एक प्लेटफार्म के रूप में कार्य किए जा रहे हैं। इसकी जानकारी निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं मतदाताओं तक प्रसारित करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही राजनीतिक दलों की ओर से लगाए जाने वाले कैंप को अब मतदान केंद्र से 100 मीटर के बाहर लगाने संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। मतदान केंद्र पर मार्किंग की ससमय व्यवस्था कर लें।उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर की ओर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है, जिसकी वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) धनंजय कुमार, नोडल पदाधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय देव दास दत्ता सहित ऑनलाइन माध्यम से पूर्वी सिंहभूम जिला के निर्वाचन संबंधी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

————-

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top