Jharkhand

के राजू ने नेमरा पहुंचकर दी गुरूजी को श्रद्धांजलि

रांची एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ के राजू
नेमरा में मुख्‍यमंत्री से बात करते के राजू

रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू बुधवार को रांची पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका जोरदार स्वाकगत किया। इसके बाद के राजू पार्टी के वरीय नेताओं के साथ रामगढ जिले के नेमरा के लिए रवाना हो गए।

वहीं नेमरा पहुंचने पर के राजू ने मुलाकात कर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मौके पर उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति और धैर्य की कामना की। इसके बाद वे मुख्यसमंत्री हेमंत सोरेन को भी ढांढस बंधाया।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री दीपिका पाण्डेय, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक प्रदीप यादव और विधायक ममता देवी मौजूद थीं।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top