Uttar Pradesh

ज्योति कलश यात्रा पहुंची अहरौरा, हुआ भव्य स्वागत

यात्रा की महत्ता पर प्रकाश डालते शक्तिपीठ राजूपुर के संरक्षक हरिहर सिंह और प्रज्ञा टोली के नायक सुरेश पांडेय।

मीरजापुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित ज्योति कलश यात्रा मंगलवार को अहरौरा पहुंची, जहां प्रज्ञा मंडल परिवार ने भव्य स्वागत किया। राधा कृष्ण मंदिर में ज्योति कलश को विधिवत विराजमान कराया गया।

इस अवसर पर शक्तिपीठ राजूपुर के संरक्षक हरिहर सिंह और प्रज्ञा टोली के नायक सुरेश पांडेय ने यात्रा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युग परिवर्तन के इस कठिन समय में “हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा” का संकल्प ही समाज को नई दिशा देगा। उन्होंने बताया कि यह यात्रा अखंड दीप की अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने तथा माता भगवती देवी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारत में निकाली जा रही है।

पूजनोपरांत दीप यज्ञ के माध्यम से महाकाल का आह्वान किया गया। मंगलवार की प्रातः त्रिकुंडीय यज्ञ, आरती और देव मंच की विदाई के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रज्ञा मंडल परिवार को संबोधित करते हुए कहा गया कि इस युग में वाणी की सहजता, भावनाओं की शुचिता और हृदय की कोमलता की परीक्षा का समय है। आडम्बरों से नहीं, बल्कि शुद्ध हृदय से परमात्मा का स्मरण करने पर ही उनकी कृपा प्राप्त हो सकती है।

कार्यक्रम में प्रज्ञा मंडल के संरक्षक शारदा प्रसाद सिंह, शुभेंद्र कुमार जायसवाल, प्रज्ञा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर प्रजापति सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top