Jharkhand

कैरम प्रतियोगिता में जेवीएम श्यामली के छात्रों ने मारी बाजी

जेवीएम की विजेता टीम की तस्‍वीर

रांची, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल, हरमू में मंगलवार को रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की ओर से इंटर स्कूल कैरम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जवाहर विद्या मंदिर (जेवीएम) श्यामली के छात्रों ने असाधारण खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के आठ टीमों के कक्षा छठी से दसवीं 10 तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। जेवीएम के छात्रों ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की। आयुष कुमार (कक्षा 10-ई) ने अंडर-18 श्रेणी में विजेता बनकर स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं, अंडर-14 लड़कों की श्रेणी में राजवीर सिंह (कक्षा 9-ई) भी विजेता रहे।

लड़कियों की अंडर-14 श्रेणी में भी जेवीएम का दबदबा रहा। आराध्या सिंह (कक्षा 6-एफ) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता। इसी श्रेणी में, ज़ोबिया ज़ाफ़रीन (कक्षा 6-सी) और इशी सिंह (कक्षा 8-ए) ने दूसरा स्थान (रजत पदक) हासिल किया, जबकि इशानवी गुप्ता (कक्षा 8-एफ) ने तीसरा स्थान (कांस्य पदक) प्राप्त किया।

जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के प्राचार्य समरजीत जाना ने छात्रों के इस शानदार सफलता पर सभी विजेता और प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छात्रों का यह प्रदर्शन उनकी समर्पण और अनुशासन को दर्शाता है। प्रतियोगि‍ता में कई स्कूरल के छात्र और शिक्षकगण समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar