
हावड़ा, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
हावड़ा के दासनगर इलाके में गुरुवार को उस समय भारी तनाव उत्पन्न हो गया जब लंबे समय से वेतन न मिलने से नाराज आरती कॉटन मिल के श्रमिकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद शमिक भट्टाचार्य को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस बेकाबू विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्य के खेल राज्य मंत्री मनोज तिवारी ने किया। श्रमिकों ने मिल प्रबंधन और केंद्र सरकार दोनों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल बकाया वेतन चुकाने की मांग की।
स्थिति बिगड़ने पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने हालात को नियंत्रण में रखने और टकराव टालने के लिए श्रमिकों और राजनीतिक नेताओं से बातचीत शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
