
नई दिल्ली, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जस्टो रियलफिनटेक लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए बुधवार को खुल गया। निवेशक इस इश्यू में निवेश करने के लिए 26 सितंबर, 2025 तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 120-127 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके शेयर 1 अक्टूबर, को स्टॉक एक्सेंचज में सूचीबद्ध होंगे।
जस्टो रियलफिनटेक का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 63 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ड इश्यू है। ये एक फ्रेश इश्यू है, जिसके तहत 50 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ का सब्सक्रिप्शन विंडो 26 सितंबर को बंद होगी। कंपनी के मुताबिक शेयरों का अलॉटमेंट 29 सितंबर को किया जाएगा। कंपनी ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले आईपीओ के लिए मूल्य का दायरा 120-127 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने इस आईपीओ में आवेदन के लिए लॉट साइज 1,000 शेयर रखा है। इसमें खुदरा निवेशकों को कम से कम 2000 शेयरों (2 लॉट) के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए न्यूनतम निवेश राशि 2,54,000 रुपये (अपर प्राइस बैंड पर) होगी। एचएनआई निवेशकों के लिए न्यूनतम 3 लॉट यानी 3,000 शेयरों में आवेदन अनिवार्य होगा, जिसकी कुल राशि 3,81,000 रुपये बनती है।
जस्टो रियलफिनटेक लिमिटेड नए निर्गम से प्राप्त 3,650.00 लाख रुपये की राशि कंपनी की कार्यशील पूंजी जरुरतों की पूर्ति, 630 लाख रुपये आईटी अवसंरचना में निवेश और एक तकनीकी प्लेटफॉर्म के विकास करने के लिए 500 लाख रुपये तथा कंपनी के कुछ बकाया उधारों के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए वित्तपोषित करने पर खर्च करेगी।
जस्टो रियलफिनटेक लिमिटेड 2019 में लॉन्च हुई थी, जो मुंबई की रियल एस्टेट मैंडेट प्रदाता कंपनी है। तकनीकी प्लेटफ़ॉर्म और डेटा-संचालित जानकारी का उपयोग करते हुए कंपनी का लक्ष्य परियोजनाओं के वितरण के साथ-साथ संपत्ति की बिक्री में भी तेज़ी लाना है। इसका संचालन पुणे, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और नासिक में है। इसके अलावा औरंगाबाद और कोल्हापुर में भी इसकी अतिरिक्त उपस्थिति है। ये कंपनी रियल एस्टेट डेवलपर्स को परियोजनाओं के मूल्य निर्धारण और आकार निर्धारण सहित समाधान प्रदान करती है और अंतिम ग्राहक तक उत्पादों की डिलीवरी को सक्षम बनाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
