West Bengal

न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने की कोलकाता पुलिस की खुलकर प्रशंसा

शहीद दिवस के मौके पर कोलकाता पुलिस की नियुक्ति

कोलकाता, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहीद दिवस के मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोलकाता पुलिस की कार्य शैली की सराहना करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने अदालत में खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज भीड़भाड़ वाले दिन जिस तरह से कोलकाता पुलिस ने सही और अनुशासित ढंग से ट्रैफिक नियंत्रण किया, वह प्रशंसनीय है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 21 जुलाई को आयोजित तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली को लेकर हाईकोर्ट ने पहले से ही कई सख्त निर्देश और प्रतिबंध लागू किए थे। इसके चलते धर्मतल्ला और हाईकोर्ट परिसर जैसे संवेदनशील इलाकों में इस बार पहले की तरह कोई भारी भीड़ नहीं देखा गया।

हालांकि, इस दिन को देखते हुए सड़कों पर सामान्य से कम बसें चलीं और पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग की ओर से करीब पांच हजार अतिरिक्त जवान सड़कों पर तैनात किए गए थे।

जनता को असुविधा से बचाने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक से संबंधित किसी भी परेशानी की जानकारी के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1073 सहित दो अन्य मोबाइल नंबर – 9830811111 और 9830010000 भी जारी किए। इन नंबरों के जरिए नागरिक तत्काल सहायता प्राप्त कर सके।

न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने इस मुस्तैदी और कुशल प्रबंधन के लिए कोलकाता पुलिस को न्यायालय से ही बधाई दी।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top