
प्रयागराज, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति शशिकांत गुप्ता को केंद्रीय परिषद का सदस्य बनाया है, इनका कार्यकाल चार वर्ष का होगा। इस रूप में सीए संस्थान की सर्वोच्च परिषद के निर्णय में भागीदारी करेंगे।
यह जानकारी वरिष्ठ सीए एवं इंस्टीट्यूट चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) प्रयागराज शाखा के पूर्व अध्यक्ष डॉ नवीन चंद्र अग्रवाल ने सोमवार को दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले न्यायमूर्ति गुप्ता ने अप्रैल 1981 से मई 2008 तक उच्च न्यायालय में वकालत की और मई 2008 से नवम्बर 2020 तक न्यायाधीश रहे। आपके निर्णय विधि की पुस्तकों में उच्चस्तरीय स्थान पाये, सर्वोच्च न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता भी नामित किया है। लोकप्रियता के फलस्वरुप न्यायमूर्ति गुप्ता उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य रहने के साथ-साथ वर्ष 2004-5 में अध्यक्ष रहे। जून 2021 से नवम्बर 2023 तक तीन पेशेवर संस्थाओं की अपीलेट अथॉरिटी के अध्यक्ष भी रहे।
डॉ एनसी अग्रवाल ने बताया कि आईसीएआई, प्रयागराज शाखा के पदाधिकारियों ने आज उनके निवास स्थान पर जाकर बधाई दी। इस अवसर पर डॉ नवीन चंद्र अग्रवाल ने प्रयागराज शाखा के सदस्यों की निर्देशिका एवं वर्ष 2024-25 की प्रकाशित पत्रिकाएं भी प्रदान की। न्यायमूर्ति गुप्ता ने शाखा के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस दौरान अध्यक्ष सुशील शुक्ला, उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, सचिव अभिनय कोहली, कोषाध्यक्ष शैंकी कसेरा के साथ-साथ पूर्व अध्यक्ष डॉ नवीन चंद्र अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अतुल मिश्रा एवं गौरव मिश्रा सहित निर्वाचित केंद्रीय परिषद के सदस्य ज्ञान चंद्र मिश्रा भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
