
सीओ सृष्टि सिंह बोलीं- मामला संज्ञान में, जांच जारी
औरैया, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर रामू की रहने वाली विधवा महिला मोंटी कुमारी के घर में घुसकर चाेरी के मामले में आराेपित की कई दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं हाे सकी है। इस मामले में पीड़ित महिला न्याय के लिए भटक
रही है। वहीं आराेपित धमकी देकर पीड़िता काे डरा रहे हैं।
पीड़ित महिला के मुताबिक कोरोना काल में पति की मौत के बाद वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ हर तरह की आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना करते हुए किसी तरह जीवन-यापन कर रही हैं। उन्हाेंने बताया कि बीती 20 नवंबर को गांव का ही एक युवक उनके घर में घुस आया
और उनकी व बच्चों की मौजूदगी मौका पाकर जेवरात और 7200 रुपये नकद लेकर फरार हो गया। घटना की उन्हाेंने तत्काल फफूंद थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की, लेकिन कोई स्पष्ट कार्रवाई न होती देख वह थाने पहुंचीं और तहरीर दी।
पीड़िता का आरोप है कि थाने में मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेने की बजाए उल्टे तंज कसते हुए कहा कि आप नई हैं, इसलिए आपके यहां लोग कूदते हैं। पीड़िता का कहना है कि शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है और आरोपित पक्ष लगातार उन्हें और उनके बच्चों को धमका रहा है। इस मामले में शनिवार काे पीड़ित महिला ने उच्चाधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
थानाध्यक्ष जयप्रकाश पाल ने इस मामले में कहा कि आरोप गलत हैं। वहीं सीओ अजीतमल सृष्टि सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है और चोरी व महिला के आरोपों की जांच कराई जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में जाे भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार