HimachalPradesh

बिलासपुर में होंगा जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन

हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ की गूगल मीट में हिस्सा लेते पदाधिकारी।

मंडी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश खो-खो के जूनियर वर्ग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 8 व 9 नवंबर को बिलासपुर जिला में होंगी। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ की प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से आयोजित बैठक में लिया गया। इसके अलावा सब जूनियर वर्ग की राज्य स्तरीय खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता 29 व 30 नवंबर को ऊना जिला में खेली जाएगी। वहीं खो-खो सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 13 व 14 दिसंबर को मंडी जिला में करवाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को बेहतर ढंग से करवाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सभी जिला कार्यकारिणी को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 5 नवंबर से पहले करवाने के निर्देश भी दिए गए ताकि राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता तय समय में करवाई जा सके।

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, भारतीय खो-खो महासंघ के संयुक्त सचिव एवं प्रदेश खो-खो संघ के महासचिव एलआर वर्मा, सीईओ देवी दत्त तनवर, प्रेम सिंह ठाकुर, पवन ठाकुर, प्रवीण दुबे, तपेंद्र शर्मा, डा. संजय कुमार, लक्ष्मी दत्त, मेहर चंद, मनीष शर्मा, चुनी लाल, हंसराज शर्मा, हिमांशु व कमलेश गुप्ता सहित प्रदेश कार्यकारी व सभी जिला के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top