
जयपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सीकर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय कनिष्ठ अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बस्सी तहसील श्रीमाधोपुर जिला सीकर के कनिष्ठ अभियंता संदीप द्विवेदी को ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। यह रिश्वत प्रधान मंत्री सुर्य घर योजना के तहत सोलर मीटर जारी करने की एवज में मांगी गई थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की सीकर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उससे प्रधान मंत्री सुर्य घर योजना के तहत सोलर मीटर जारी करने की एवज कनिष्ठ अभियंता संदीप द्विवेदी ढाई हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एसीबी की सीकर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता संदीप द्विवेदी को ढाई हजार रुपये बतौर रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)