Uttrakhand

मोहान में मानसून सीजन के मद्देनजर जंगल सफारी बंद

अल्मोड़ा के मोहान में जंगल सफारी-Closed

हल्द्वानी, 30 जून (Udaipur Kiran) । मानसून सीजन में पर्यटक अल्मोड़ा स्थित सल्ट में मोहान की जंगल सफारी का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे। वन विभाग की ओर से मानसून सीजन के मद्देनजर जंगल सफारी को बंद कर दिया है। अग्रिम आदेश तक मोहान में सफारी नहीं होगी।

ज्ञात हो कि नवम्बर 2024 में अल्मोड़ा वन प्रभाग की ओर से टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कॉर्बेट पार्क से महज दस किमी दूर स्थित मोहान में ‘मोहान इको टूरिज्म जोन का शुभारंभ किया था। जहां पर्यटकों को करीब 16 किलोमीटर के लंबे ट्रेक पर जंगल सफारी कराई जाती है। वन विभाग के अनुसार, इससे मार्च तक विभाग को इससे 40 लाख की आमदनी हुई है, लेकिन अब मानसूनी बारिश के कारण विभाग ने गेट को बंद कर दिया है।

विभाग का कहना है कि बारिश के कारण सफारी ट्रेक कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो जाता है। साथ ही बीच में एक नाला भी पढ़ता है। साथ ही बारिश होने पर यह नाला भी उफान पर आ जाता है। इससे दिककतें बढ़ जाती हैं। ऐसे में किसी प्रकार की अनहोनी या दिक्कत न हो इस कारण मानसून सीजन में सफारी बंद करने का निर्णय लिया है। डीएफओ दीपक सिंह की ओर से अग्रिम आदेश तक गेट बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं रेंजर गंगा शरण के अनुसार मानसून सीजन के चलते मोहान में जंगल सफारी बंद कर दी गई है। पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अग्रिम आदेश तक सफारी का गेट बंद रहेगा।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top