
मुरादाबाद, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जिले की थाना भोजपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना भोजपुर क्षेत्र के मौहल्ला गुलाब बाडी निवासी जुनैद पुत्र भूरा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।
थाना भोजपुर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक जुनैद ने संगठित गिरोह बना रखा है, जो गोवंशीय पशुओं का अवैध रूप से परिवहन, तस्करी, गोवध कर अवैध रूप से आर्थिक, भौतिक, लाभ कमाता है। इसके कृत्य से समाज के लोगों में भय व्याप्त है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल