Haryana

हिसार : ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री को जूना अखाड़ा हरिद्वार ने किया सम्मानित

ज्योतिषाचार्य  डॉ. बलजीत शास्त्री को सम्मानित करते हुए।
संजय खुराना को नियुक्ति पत्र सौंपते भिवानी जोन इंचार्ज बलदेव राज नागपाल।

हिसार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । देवभूमि उत्तराखंड में हरिद्वार में परम पावनी अविरल

मां गंगा के तट पर स्थित भारत के प्राचीन परम सनातनी श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के

अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी व पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ सभापति श्रीमहंत

प्रेम गिरी एवं अध्यक्ष श्रीमहंत मोहन भारती ने ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री को

यूएसए बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर पूर्ण आशीर्वाद देकर सम्मानित किया।

जूना अखाड़ा के प्रवक्ता दुधेश्वर पीठाधीश्वर नारायण गिरी गाजियाबाद व अति

प्राचीन महोदव पीठाधीश्वर शामली के श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरी ने शुक्रवार काे आशीर्वाद देते हुए संयुक्त

वक्तव्य में कहा कि सभी आचार्यों को अपने ज्ञान-विद्या व धन का सदुपयोग सनातन सेवा

व राष्ट्रहित में निस्वार्थ भाव से करना चाहिए। इस अवसर पर अखाड़ा के महामंत्री श्रीमहंत

महेशपुरी, श्री रमता पंच जूना अखाड़ा के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत रामचंद्र गिरी

व वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत दर्शन गिरी ने भी अपना आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल

भविष्य की कामना की। ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री ने अपना पूर्ण स्नेह व आशीर्वाद

देने के लिए श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

संत निरंकारी मिशन का भिवानी जोन का इंग्लिश मीडियम समागम 21 को हिसार में

हिसार। संत निरंकारी मिशन का भिवानी ज़ोन का ज़ोन स्तरीय इंग्लिश मीडियम समागम

21 सितंबर, रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन सुभाष नगर में आयोजित किया जाएगा। मिशन

के हिसार ब्रांच के संयोजक संजय खुराना व प्रवक्ता रमेश चुघ ने बताया कि समागम का समय

सुबह 09:30 बजे से दोपहर एक बजे तक है। उन्होंने बताया कि समागम में दिल्ली से बहन

कमलदीप कौर सतगुरु का पावन संदेश व आशीर्वाद प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि समागम

उपरान्त समस्त साधसंगत के लिए लंगर प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top