
नैनीताल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला पंचायत नैनीताल के चुनाव में बाजी पलटती नजर आ रही है। शुरू में बढ़त पर बतायी जा रही सत्तारूढ़ भाजपा स्थिति विपक्षी भाजपा के मुकाबले हो बतायी जा रही है। हालांकि भाजपाई फिर भी आश्वस्त नजर आ रहे हैं और पार्टी ने चुनाव के दौरान जिला मुख्यालय में शक्ति परीक्षण करने की भी पूरी तैयारी की है, जबकि कांग्रेस के नेताओं की संख्या सीमित नजर आ सकती है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां भाजपा पहले 8 अपने समर्थित, 4 समान विचारधारा के और 3 बागियों के साथ 27 सदस्यीय जिला पंचायत में अपनी प्रत्याशी दीपा दर्म्वाल की जीत के लिये बहुमत के 14 के आंकड़े से आगे बतायी जा रही थी, वहीं अब पार्टी समर्थित दो सदस्य पार्टी की पकड़ से दूर बताये जा रहे हैं, इससे भाजपा की संभावनाएं कुछ कमजोर बतायी जा रही हैं, लेकिन जिस तरह से पार्टी ने जिला मुख्यालय में चुनाव के दिन शक्ति परीक्षण तय किया है, उससे पार्टी आखिरी क्षणों में क्या कमाल कर दे कहा नहीं जा सकता।
दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी समर्थकों की बात करें तो सूत्रों के अनुसार प्रत्याशी और पार्टी के द्वारा 9-9 सदस्य अपने पाले में लाने की रणनीति पर काम किया गया। ऐसे में पार्टी नेता खासकर बेतालघाट क्षेत्र के 3 सदस्यों के साथ अपनी प्रत्याशी को 17 से 19 तक मत पड़ने का दावा कर रहे हैं। हालांकि दावों की सच्चाई हमेशा ही विश्वास की कसौटी पर प्रश्नों के घेरे में रहती है।
भाजपा नेताओं का रहेगा शक्ति परीक्षण, कांग्रेसी भी रहेंगे मौजूद
नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी दीपा दर्मवाल के समर्थन में गुरुवार 14 अगस्त को जिला मुख्यालय में भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा रहेगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने पार्टी के सभी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से प्रातः 10 बजे जिला पंचायत कार्यालय नैनीताल में अध्यक्ष पद के लिए मतदान से पूर्व प्रातः 9 बजे माल रोड नैनीताल में चर्च के पास एकत्र होने का आह्वान किया है। श्री बिष्ट ने बताया कि इस अवसर पर विधायक, मेयर, पूर्व मेयर, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक, पार्टी के प्रदेश व जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के पदाधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की बात करें तो नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य यहां मौजूद रहेंगे, जिन्हें पार्टी ने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की जिम्मेदारी सोंपी है। उनके साथ हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश और पार्टी जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष सतीष नैनवाल के साथ स्थानीय स्तर पर पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल सहित अन्य नेता यहां कांग्रेस समर्थक सदस्यों के उत्साहवर्धन के लिये मौजूद रह सकते हैं। वहीं सबसे खास बात यह भी कि कांग्रेस की ओर से किसी विपरीत स्थिति में न्यायिक मोर्चे के लिये कमलेश तिवारी की अगुवाई में अधिवक्ताओं की टीम भी मौके पर मौजूद रहनी तय है।
प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख एवं कनिष्ठ प्रमुख के चार पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
नैनीताल। पंचायत चुनाव के तहत नैनीताल जनपद में विभिन्न पदों के लिये कई पदों पर नाम वापस लिये जाने के बाद कुछ पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध भी चुन लिये गये हैं। हल्द्वानी में मंजू गौड़ व ओखलकांडा में केशव दत्त रुवाली का ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। इनके अतिरिक्त अन्य पदों पर निर्विरोध विजयी रहे प्रत्याशियों की बात करें तो ज्येष्ठ उप प्रमुख के पद पर धारी के प्रत्याशी नंदा बल्लभ और कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर भीमताल विकास खंड में सावित्री शर्मा के नाम वापस लेने के बाद भूमियाधार निवासी रागिनी आर्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गयी हैं।
इन पदों पर भी कल संबंधित विकासखंडों में होगा मतदान
नैनीताल। नाम वापसी के बाद क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पद के लिये हल्द्वानी व ओखलकांडा में जहां निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, ऐसे में शेष सभी छः विकासखंडों में 2-2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं, और उनके बीच सीधा मुकाबला तय है। इसी तरह ज्येष्ठ उप प्रमुख के पद पर धारी को छोड़कर शेष 7 विकास खंडों में चुनाव होगा और इनमें से से ओखलकांडा, जहां 3 प्रत्याशी हैं को छोड़कर शेष 6 विकास खंडों में 2-2 प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होना तय हो गया है। वहीं कनिष्ठ उप प्रमुख के पदों पर भीमताल को छोड़कर शेष सभी 7 विकास खंडों में भी 2-2 प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
