Uttar Pradesh

यूपी में योग्यता की जगह जुगाड़ और फर्जीवाड़ा है असली मेरिट : वंशराज दुबे

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे

लखनऊ, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की सरकार एक बार फिर बड़े भर्ती घोटाले में घिरी है। स्वास्थ्य विभाग की वर्ष 2016 की एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती (403 पद) में चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस घोटाले में एक ही नाम और पिता के नाम से दर्जनों फर्जी नियुक्तियां की गईं। कहीं ‘अर्पित’ नाम पर छह नियुक्तियां, तो कहीं ‘अंकित’ और ‘अंकुर’ के नाम से कई-कई लोगों को नौकरी मिल गई।

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने सोमवार को जारी बयान में योगी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि “योगी सरकार की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से दलालों और भ्रष्ट अधिकारियों के कब्ज़े में है। क्या योग्यता की जगह जुगाड़ और फर्जीवाड़ा ही अब असली मेरिट है? यह भाजपा की डबल इंजन सरकार की डबल धांधली है।”

उन्होंने इतने बड़े फर्जीवाड़े पर योगी सरकार से चार बड़े और तीखे सवाल करते हुए उनके जवाब मांगे हैं। उन्होंने कहा कि एक ही नाम और जन्मतिथि वाले कई लोगों को नौकरी कैसे मिल गई? क्या नियुक्ति प्रक्रिया में आधार और अन्य दस्तावेज़ों का सत्यापन भी फर्जी था? जो असली उम्मीदवार थे, उनका हक़ किसने छीना और क्यों? इतनी बड़ी धांधली के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों पर अब तक कोई सख़्त कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

“हाईकोर्ट निगरानी में एसआईटी जांच की मांग”

वंशराज दुबे ने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि इस भर्ती घोटाले की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी से कराई जाए और इसमें शामिल सभी अधिकारियों, नेताओं व दलालों को फौरन गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।

उन्होंने कहा कि यह घोटाला सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं है, बल्कि प्रदेश के लाखों बेरोज़गार युवाओं के भविष्य के साथ किया गया सीधा धोखा है। योगी सरकार बार-बार यह साबित कर चुकी है कि शिक्षक भर्ती, पुलिस भर्ती और अब स्वास्थ्य विभाग की भर्ती – हर जगह धांधली का बोलबाला है।

आम आदमी पार्टी चेतावनी देती है कि यदि इस भर्ती घोटाले पर सरकार ने तत्काल कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top