HEADLINES

संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में चार आरोपिताें की न्यायिक हिरासत 23 सितंबर तक बढ़ी

पटियाला हाउस कोर्ट

नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने संसद सुरक्षा चूक मामले के चार आरोपितों की न्यायिक हिरासत 23 सितंबर तक बढ़ा दी है। कोर्ट 23 सितंबर को सभी के खिलाफ आरोप तय करने के मसले पर सुनवाई करेगा।

सुनवाई के दौरान बुधवार काे इस मामले के सभी आरोपित कोर्ट में पेश हुए। दिल्ली उच्च न्यायालय

ने 2 जुलाई को इस मामले के दो आरोपितों नीलम आजाद और महेश कुमावत को 50-50 हजार के मुचलके पर सशर्त जमानत दी थी। उच्च न्यायालय

ने दोनों आरोपितों को प्रेस कांफ्रेंस न करने और मीडिया को इंटरव्यू नहीं देने का निर्देश दिया था। उच्च न्यायालय

ने दोनों आरोपितों को इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट नहीं करने को कहा था। इसके अलावा न्यायालय

ने दोनों आरोपितों को संबंधित थाने में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह दस बजे रिपोर्ट करने का निर्देश दिया था।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी

Most Popular

To Top