Haryana

आईपीएस आत्महत्या की जांच को सरकार बनाए न्यायिक कमेटी:वरुण चौधरी

अंबाला के सांसद वरूण चाैधरी

-सुसाइड नोट में उच्चाधिकारियों के नामों को सार्वजनिक करने की मांग

-वरिष्ठ आईपीएस ने हमेशा भेदभाव और अनदेखी के खिलाफ उठाई आवाज

चंडीगढ़, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अंबाला लोकसभा सांसद वरुण चौधरी ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार की आत्महत्या पर दुख व्यक्त करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच के लिए न्यायिक कमेटी गठित करने की मांग की है। वरुण चौधरी ने कहा कि वाई पूर्ण कुमार की आत्महत्या से न केवल परिवार ने एक पिता बल्कि प्रदेश ने एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को खो दिया है, इस क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता है।

सांसद ने आईपीएस वाई पूर्ण कुमार के घर से बरामद हुए सुसाइड नोट को सार्वजनिक करने की मांग की है, ताकि उन उच्चाधिकारियों के नाम उजागर हो सकें, जो कि आत्महत्या के लिए कसूरवार हैं। सुसाइड नोट का इसलिए सार्वजनिक होना जरूरी है, क्योंकि उसमें प्रदेश के बड़े उच्चाधिकारियों अधिकारियों के नाम हैं, जो कि बड़े ओहदों पर आसीन हैं और जांच को प्रभावित कर सकते हैं।

सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि बड़े ओहदों पर बैठे अधिकारी अनुसूचित जाति के अधिकारियों को प्रताडि़त कर रहे हैं, जिससे वे मानसिक तनाव में हैं। वाई पूर्ण कुमार द्वारा सुसाइड नोट में जिन उच्चाधिकारियों का नाम लिखा है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, साथ ही उनके घर से मिले तमाम दस्तावेज सुरक्षित रहें, इसको लेकर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के नेतृत्व में न्यायिक कमेटी गठित करना चाहिए, ताकि हर पहलू की निष्पक्ष जांच हो और उन्हें प्रताड़ित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि पूर्ण कुमार को हरियाणा पुलिस में एक सख्त, निष्पक्ष और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाना जाता था। सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि आजादी के 79 साल बाद भी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को समाज में हीन भावना से देखा जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top