HimachalPradesh

हिमाचल में कई जिला अदालतों के जज बदले

शिमला, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सोमवार को कई जिला अदालतों के कई जजों के तबादले हुए। न्यायिक सेवा में प्रशासनिक सुगमता और कार्यक्षमता को ध्यान में रखते हुए जिला और सत्र न्यायाधीशों व फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जजों के तबादले और पदस्थापन किये गए। इन आदेशों का तत्काल प्रभाव रहेगा।

इस आदेश के तहत बिलासपुर के जिला और सत्र न्यायाधीश चिराग भानु सिंह को कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में जिला और सत्र न्यायाधीश के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं, सोलन के जिला और सत्र न्यायाधीश डॉ. अरविंद मल्होत्रा को धर्मशाला के फैमिली कोर्ट में प्रिंसिपल जज के पद पर पोस्ट किया गया है।

इसके अलावा, कांगड़ा स्थित धर्मशाला के जिला और सत्र न्यायाधीश राजीव बाली की सेवाओं को राज्य सरकार के पास लाकर एलआर-कम-प्रिंसिपल सेक्रेटरी (कानून) के रूप में उपयोग किया जाएगा। इसी क्रम में शरद कुमार लगवाल, एलआर-कम-प्रिंसिपल सेक्रेटरी (कानून) हिमाचल प्रदेश सरकार को जिला और सत्र न्यायाधीश सोलन के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

इसी तरह धर्मशाला के फैमिली कोर्ट की प्रिंसिपल जज ज्योत्सना एस. डढवाल को बिलासपुर में जिला और सत्र न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित किया गया है। हिमाचल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (रूल्स एवं जजेज ब्रांच) अमन सूद को मंडी फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज के रूप में पोस्ट किया गया है। वहीं, मंडी के फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज नितिन कुमार को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

हाईकोर्ट ने सभी न्यायिक अधिकारियों से कहा है कि वे छह अक्टूबर तक अपने-अपने नए स्थानों पर कार्यभार संभाल लें।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top