
कोर्ट के अनुभव साझा किए, सवालों के जवाब भी दिए
जोधपुर, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में राजस्थान उच्च न्यायालय झालामण्ड स्थित ऑडिटोरियम में न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, न्यायाधीश कुलदीप माथुर व न्यायाधीश अनुरूप सिंधी के आतिथ्य में युवा अधिवक्ताओं के साथ अनौपचारिक विधि संवाद कार्यकम आयोजित किया गया।
लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित ने बताया कि संवाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, न्यायाधीश कुलदीप माथुर, व न्यायाधीश अनुरूप सिंधी ने युवा अधिवक्ताओं से सीधा अनौपचारिक संवाद कर उनके सवालों के जवाब देते हुए एवं अपनी वकालत के शुरूआती दिनों की कोर्ट के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित, महासचिव मनीष टाक. सहसचिव ऋषि सोनी, कोषाध्यक्ष शुभम मोदी कार्यकारिणी सदस्य खेतसिंह राजपुरोहित, महिपाल बिश्नोई, गोपाल सान्दु सहित भारी संख्या में युवा अधिवक्ता उपस्थित रहे। मंच संचालन कार्यकारिणी सदस्य गोपाल सांदू एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव मनीष टाक ने किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
