HEADLINES

जज भी सामान्य मानवीय गुणों के साथ नश्वर प्राणी है, अधीनस्थ जज के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी से बचें : हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकाेर्ट

-जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ राज्य उपभोक्ता आयोग की व्यक्तिगत टिप्पणी रद्द, हाईकोर्ट ने दी नसीहत

प्रयागराज, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शामली उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष याची की कार्यप्रणाली को लेकर राज्य उपभोक्ता आयोग की अपमानजनक टिप्पणी हटा दी है। न्यायालय ने कहा है कि जजों को बिना पक्ष रखने का अवसर दिए अधीनस्थ जज के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी करने से बचना चाहिए।

कोर्ट ने कहा जज भी हांड मांस से बना नश्वर प्राणी होता है। उसमें भी अलग व्यक्तित्व व सामाजिक मानवीय गुण विद्यमान रहते हैं। जो वादकारियों के बीच विवाद का कानून के अनुसार न्याय करता है।

जजों में न्यायिक संयम व अनुशासन होना चाहिए। न्यायिक स्वतंत्रता को संरक्षित रखने की उस पर गुरूतर जिम्मेदारी होती है। अदालत, कार्यपालिका व विधायिका राज्य की शाखाएं हैं। एक दूसरे के प्रति आपस में सम्मान होना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था में जन विश्वास की कमी न्याय प्रणाली के लिए अच्छा नहीं है। कोर्ट ने कहा अदालत शक्ति की पीठ है। इसका अनावश्यक व्यक्तिगत टिप्पणी कर दुरूपयोग नहीं किया जाना चाहिए। इस शक्ति का इस्तेमाल न्याय देने में किया जाना चाहिए। जजों को अधीनस्थ के खिलाफ बिना उसका पक्ष सुने प्रतिकूल टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने शामली उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष रहे हेमंत कुमार गुप्ता की राज्य उपभोक्ता आयोग की प्रतिकूल टिप्पणी को हटाने की मांग में दाखिल याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है।

याची ने डीलर रिलायंस रिटेल लिमिटेड व भारतीय जीवन बीमा निगम के केस में उसके खिलाफ राज्य उपभोक्ता आयोग की अनुचित टिप्पणी को चुनौती दी थी। कोर्ट ने कहा कि आयोग की याची के खिलाफ की गई टिप्पणी उसके कॅरियर को प्रभावित करने वाली है। ऐसी टिप्पणी से पहले उसे सुनवाई का मौका नहीं दिया गया।

याची ने शामली में रहने के दौरान 600 शिकायते सुनीं। दो मामलों में अपील की सुनवाई करते हुए राज्य उपभोक्ता आयोग ने याची की कार्यप्रणाली को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी की। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के तमाम फैसलों का हवाला दिया और कहा जजों को अधीनस्थ के खिलाफ निजी टिप्पणी करने से बचना चाहिए। कॅरियर को प्रभावित करने वाली टिप्पणी न तो उचित है और न ही जरूरी थी। न्यायहित व निष्पक्ष कार्यवाही के लिए की गई टिप्पणी आदेश से हटाई जाय।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top