
जोधपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाईकोर्ट से ट्रांसफर होकर आए जस्टिस अरुण कुमार मोंगा ने बुधवार को राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में शपथ ग्रहण की। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने आयोजित समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई। यह जस्टिस मोंगा की राजस्थान हाईकोर्ट में दूसरी पारी है। न्यायाधीश मोंगा मूलत: पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट आए थे। कुछ समय पहले ही उनका दिल्ली हाईकोर्ट तबादला हुआ था। अब उन्हें दोबारा राजस्थान भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि जस्टिस मोंगा एक नवंबर 2023 को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर हुए थे और यहां करीब आठ महीने तक सेवाएं दीं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर जुलाई 2025 में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया था। गत 21 जुलाई को उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में छह अन्य न्यायाधीशों के साथ शपथ ली थी। जस्टिस मोंगा की राजस्थान हाईकोर्ट में वापसी से यहां की न्यायिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उनका अनुभव और विभिन्न उच्च न्यायालयों में काम करने का तजुर्बा राजस्थान हाईकोर्ट के लिए लाभदायक होगा। शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश और वकील भी उपस्थित रहे।
तीन जजों का हुआ था तबादला
केंद्र के विधि व न्याय मंत्रालय ने दो सप्ताह पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस दिनेश मेहता व जस्टिस अवनीश झिंगन का ट्रांसफर दिल्ली हाईकोर्ट में कर दिया था। वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट से जस्टिस अरुण मोंगा को वापस राजस्थान हाईकोर्ट भेजा गया। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन 3 जस्टिस के ट्रांसफर के लिए केंद्र सरकार को अनुशंषा की थी। उसी पर भारत सरकार के विधि मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी जगन्नाथ श्रीवास्तव ने ट्रांसफर का नोटिफिकेशन जारी किया था।
(Udaipur Kiran) / सतीश