Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गंदेरबल, बारामूला और शोपियां में एकता दौड़ का किया आयोजन

कश्मीर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चल रहे पुलिस झंडा दिवस सप्ताह-2025 के तहत राष्ट्रीय एकता दिवस के राष्ट्रव्यापी पालन और सरदार वल्लभभाई पटेल (भारत के लौह पुरुष) की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज गंदेरबल, बारामूला और शोपियां में एकता दौड़ का आयोजन किया और शोपियां में बैडमिंटन टूर्नामेंट का भी आयोजन किया।

गंदेरबल में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज मणिगाम से लार तक एकता दौड़ का आयोजन किया ताकि कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर पुलिस शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा सके।

इस कार्यक्रम को गंदेरबल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील अहमद पोसवाल-जेकेपीएस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो एकजुटता और सामूहिक भावना का प्रतीक बनकर दौड़ में प्रतिभागियों के साथ शामिल हुए। बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों, युवाओं और पुलिसकर्मियों ने बड़े उत्साह और देशभक्ति के जोश के साथ इस आयोजन में भाग लिया।

लार में समापन स्थल पर माहौल उत्साह से भर गया क्योंकि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल भावना के लिए नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर बोलते हुए एसएसपी गांदरबल खलील अहमद पोसवाल-जेकेपीएस ने युवाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और एकता, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने में ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला।

शोपियां में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केलर में रन फॉर यूनिटी और सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमामसाहिब में एक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया। शोपियां के डीएसपी डीएआर मोहम्मद अशरफ ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केलर से शुरू होकर केलर के मुख्य बाजार में समाप्त हुई।

इस आयोजन का उद्देश्य कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देना और एकता, शांति और राष्ट्रीय अखंडता की भावना को बढ़ावा देना था। यूनिटी रन के समापन पर, प्रतिभागियों को उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top