HEADLINES

जेएसएसपीएस के पदक विजेता खिलाड़ियों को केंद्रीय कोयला मंत्री ने किया सम्मानित

कोयला मंत्री सहित अन्य
कोयला मंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर

रांची, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शुक्रवार को खेलगांव होटवार स्थित झारखंड स्टेट स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी (जेएसएसपीएस) का दौरा किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री को प्रशिक्षुओं ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। मंत्री रेड्डी ने भी जेएसएसपीएस के बच्चों और उनके प्रशिक्षकों से बातचीत की और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाडियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। मंत्री ने हाल ही में स्थापित फिजियोथेरेपी सेंटर का अवलोकन कर वहां की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

केंद्रीय मंत्री ने सितंबर माह में जन्मदिन मनाने वाले 16 बच्चों के साथ केक भी काटा और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उपहार भेंट किया। उन्होंने सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य का नाम रोशन करें।

उल्लेखनीय है कि जेएसएसपीएस में बच्चों को हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, तैराकी, बॉक्सिंग, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और तीरंदाजी जैसे 11 खेलों की आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। जेएसएसपीएस, सीसीएल और झारखंड सरकार की संयुक्त पहल है। जेएसएसपीएस के खिलाड़ियों के नाम 15 अंतर्राष्ट्रीय पदक, 262 राष्ट्रीय पदक और 1352 राज्य पदक जीतने का एक प्रभावशाली रिकॉर्ड है।

दूसरी ओर मंत्री ने भारतीय खान ब्यूरो रांची के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंलने चतरा स्थित सीसीएल के मगध संघमित्रा क्षेत्र का दौरा किया, जहां उनका स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। मगध संघमित्रा क्षेत्र के व्यू प्वाइंट से मंत्री ने कोयला खदान का जायजा लिया, इसकी बारीकियों को समझा और उचित दिशा निर्देश दिया और वहां चल रही खनन गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली।

इस अवसर पर मंत्री ने विस्थापित हुए 24 लोगों को नौकरी के लिए इंटरव्यू लेटर सौंपा। मंत्री ने सीसीएल के महिला कर्मचारियों और सफाई कर्मियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्हों ने उनकी जीवनशैली एवं चुनौतियों को समझा और महिलाकर्मियों के साथ सेल्फी भी ली।

इस दौरान मगध संघमित्रा क्षेत्र में पौधारोपण का कार्यक्रम भी हुआ।

मंत्री ने अधिकारियों के साथ उत्पादन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र में उपस्थित श्रमिक और श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और उनके विचार सुने।

उल्लेखनीय है कि मगध दौरे के दौरान मंत्री के साथ कोयला मंत्रालय के अपर सचिव सनोज कुमार झा, खान मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजय लोहिया, सीआईएल के चेयरमैन पीएम प्रसाद, सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, सीएमपीडीआईएएल के सीएमडी मनोज कुमार, बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल तथा मंत्रालय-सीआईएल-सीसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं, मंत्री रेड्डी की रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों के बीच कोयला, नए खदानों से जुड़े मुद्दे पर सार्थक बातचीत हुई। इसके अलावा श्रमिक उत्थान से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री हैदराबाद के लिए रवाना हो गए।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top