
रांची, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । वर्ष 2024 में हुई जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा पेपर लीक केस के आरोपितों कृष्णा स्नेही, अभिलाष कुमार और मनोज कुमार को झारखंड उच्च्क न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। उच्च न्यायालय ने तीनों आरोपितों की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है।
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अम्बुज नाथ की अदालत ने उक्त आरोपितों को 20-20 हजार रुपए के निजी मुचलके भरने की शर्त पर जमानत दी है।
आरोपितों की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने बहस की।
उल्लेखनीय है कि सीआईडी ने अपनी चार्जशीट में पेपर लीक मामले में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कृष्णा स्नेही, अभिलाष कुमार और मनोज कुमार को आरोपित बनाया था। फिलहाल तीनों आरोपित न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले पिछले सप्ताह उच्च न्यायालय ने इसी केस के तीन अन्य आरोपितों आईआरबी के जवाब रॉबिन, कवि राज और राम निवास राय को भी बेल दी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
