Uttar Pradesh

संगीत गायन में जेआर अग्रवाल कन्या इन्टर कालेज मुरादाबाद की टीम मंडल में अव्वल

आर्य कन्या इंटर कालेज में मण्डल स्तरीय कला उत्सव के अन्तर्गत संगीत गायन/वादन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी।

मुरादाबाद, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । आर्य कन्या इंटर कालेज में मण्डल स्तरीय कला उत्सव के अन्तर्गत संगीत गायन/वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संगीत गायन (समूह गान) में जेआर अग्रवाल कन्या इन्टर कालेज मुरादाबाद की टीम मंडल में अव्वल रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या वन्दना सक्सेना ने की। मण्डल के नोडल अधिकारी राजकीय इन्टर कालिज मुरादाबाद के प्रधानाचार्य बलवीर सिंह तथा निर्णायक मण्डल में आदर्श भटनागर तथा रागिनी कौशिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रश्मि गुप्ता द्वारा किया गया। नेहा तोमर तथा अंजू रौसा ने विशेष सह‌योग किया।

प्रतियोगिता में मुरादाबाद मण्डल के बिजनौर, रामपुर अमरोहा, सम्भल तथा मुरादाबाद जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। संगीत गायन/वादन की पीच विधाओं में प्रतिभागियों ने प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

परिणाम :-संगीत गायन (समूह गायन) में प्रथम- जेआर अग्रवाल कन्या इन्टर कालिज मुरादाबाद, द्वितीय-सेंट मेरी (बिजनौर) व तृतीय राजकीय कन्या इ का सम्भल रहा।

संगीत गायन (एकल) में प्रथम- सोहम कुमार राजा ज्याला प्रसाद आर्य इन्टर कालिज बिजनौर। द्वितीय- यती उप्पल गाँधी नगर पब्लिक स्कूल मुरादाबाद।

संगीत वादन (अवनद्ध वाद्य) में प्रथम- दक्ष अग्रवाल ब्लू बर्डस पब्लिक स्कूल अमरोहा द्वितीय-कुठ कनक यादव खुर्शीद कन्या इ का रामपुर। तृतीय-शाश्वत जैन (सेंट मेरी बिजनौर

संगीत वादन (स्वर वाद्य) में प्रथम- रूपाशी सक्सेना एलएसए अमरोहा, द्वितीय-प्रख्यात गुप्ता गाँधी नगर पब्लिक स्कूल मुरादाबाद तृतीय-कुछ गीतिका तोमर, सेंट मेरी बिजनौर।

संगीत वादन (समूह गायन) में प्रथम- सुनैना रसाल राणा मूर्ति देवी कन्या इन्टर कालिज बिजनौर

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top