HimachalPradesh

जेपी नड्डा 2 जुलाई को बिलासपुर के दाैरे पर

जेपी नड्डा

शिमला, 30 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं राज्यसभा में सदन के नेता जे.पी. नड्डा 2 जुलाई को अपने गृह जिला बिलासपुर के दौरे पर आ रहे हैं। वे प्रातः 9:30 बजे सर्किट हाउस बिलासपुर में पधारेंगे।

इस अवसर की जानकारी देते हुए बिलासपुर सदर के विधायक त्रिलोक जम्वाल ने पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं व समर्थकों से अनुरोध किया कि वे समय पर सर्किट हाउस पहुंचकर नड्डा का स्वागत करें तथा कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

इस दाैरान नड्डा अपने पैतृक निवास पर आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

—————

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top